बलौदाबाजार: जादू-टोना के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिले में अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसींवा थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का है. जहां एक आरोपी सुखराम यादव ने अपने ही पत्नी यशोदा यादव को जादू-टोना के शक में सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार दिया है.