रायगढ़: शहर के कोतरारोड थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात ईला मॉल के पीछे स्थित कलमीडीपा के सोनू सोनवानी नामक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को खेत के पास बने गड्ढे में दफना दिया. जिसके बाद सुबह खुद ही थाने आकर हत्या का जुर्म भी कबूल कर सरेंडर (Husband confessed to killing his wife) कर दिया.
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा: युवक के कबूलनामे के बाद कोतरारोड थाना प्रभारी गिरधारी साव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उक्त गड्ढे से महिला के शव को बाहर निकाला गया. पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:मां को अपशब्द कहने पर युवक ने रिटायर्ड दारोगा को फावड़े से काट डाला
पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह: जानकारी के अनुसार पति पत्नी आपस में रोज लड़ाई झगड़ा करते रहते थे. जिससे तंग आ कर पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने यह कदम उठाया है. आरोपी पति ने खुद थाने में सरेंडर कर अपना जुर्म स्वीकार किया है. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दो साल पहले हुआ था प्रेम विवाह :कोतरा रोड थाने के इंचार्ज गिरधारी साव ने बताया कि "आरोपी सोनू और उसकी पत्नी शांति का दो साल पहले ही प्रेम विवाह हुआ था." उन्होंने बताया कि "शांति की यह दूसरी शादी थी. पहले पति से उसे 14 साल का एक बेटा भी है, जो दोनों के साथ रहता था. शांति महानंद ने सोनू को अपनी पहली शादी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. जिससे उसका पति सोनू खुद को धोखा खाया हुआ महसूस करता था. इसी वजह से हर समय पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे."