छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़ में शिकारी खुद हो गए शिकार - रायगढ़ में करंट लगने से हिरण की मौत

Raigarh latest news: रायगढ़ में जंगल में शिकार करने गए ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई. एक कोटरी भी करंट की चपेट में आ गया. पूंजीपथरा इलाके में जंगली जानवरों का शिकार शायद काफी आसान हो गया है. इसी वजह से जानवरों का शिकार करने हाई वोल्टेज तार बिछाया गया था. लेकिन इसकी चपेट में दूसरे शिकारी आ गए. पुलिस और वन विभाग जांच कर रही हैं.

hunter died due to current in Raigarh
रायगढ़ में शिकार करने गए ग्रामीणों की करंट से मौत

By

Published : Jul 7, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 4:58 PM IST

रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में शिकार करने गए तीन ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए. एक हिरण भी मृत पाया गया. बीते कुछ समय से जिले में जंगली जानवरों के शिकार के कई मामले सामने आ रहे थे. हाई वोल्टेज तार बिछाकर जानवरों का शिकार किया जा रहा था. बुधवार रात भी ऐसा ही मामला देखने को मिला. कोटरी का शिकार करने गए तीन शिकारी हाईवोल्टेज तार से करंट लगने से जान से हाथ धो बैठे. (hunter died due to current in Raigarh )

रायगढ़ में शिकार करने गए ग्रामीणों की करंट से मौत

खाना बनाने के विवाद में पति ने ले ली पत्नी की जान!

रायगढ़ में शिकार करने गए ग्रामीणों की करंट से मौत: रायगढ़ एएसपी लखन पटले ने बताया "बीती रात थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया. जिसमें करंट से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. इसमें सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक निर्मल धनवर निवासी पूंजीपथरा रायगढ़, अनिल कुजुर लैलूंगा रायगढ़, बोधन तिर्की जिला जशपुर का है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृतक निर्मल जो थाना पूंजीपथरा क्षेत्र का है, वह पहले भी जंगली जानवर का शिकार किया करता था. घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम जांच कर रही है".

Last Updated : Jul 7, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details