छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

स्वास्थ्य सचिव सीआर प्रसन्ना ने शुक्रवार को रायगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोविड के बढ़ते केस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

Health Secretary took a meeting of officials in Raigarh
स्वास्थ्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Nov 21, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 8:13 AM IST

रायगढ़: कोविड के बढ़ते संक्रमण और डेथ रेट को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव सीआर प्रसन्ना ने रायगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने स्वास्थ्य अमले को संक्रमण रोकने के लिए तत्काल उपाय करने और होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने जिले में मास्क अनिवार्य रूप से लागू करने और अस्पतालों में पर्याप्त वेंटिलेटर और इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

स्वास्थ्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1,842 नए मरीजों की पहचान, कुल केस 2 लाख 19 हजार के पार

रायगढ़ में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड से हो रही मौतों के मामले में रायगढ़ जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े भी 17 हजार के पार हो चुके हैं. जिले में अब सीनियर सिटिजन के साथ ही कम उम्र के युवाओं की मौत की संख्या में भी अचानक इजाफा हुआ है, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया है.

स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक

रणनीति के तहत किया जाएगा टेस्ट

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर कलेक्टर का कहना है कि उच्चाधिकारियों से जो निर्देश मिले हैं, उसके तहत अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में टेस्ट कम हो रहे हैं, जिसे लेकर सरपंचों की बैठक ली जाएगी.

रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो जिले में इस समय 2 हजार 209 मरीजों का इलाज जारी है. जिले में अब तक 14 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रायगढ़ में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 218 हो गई है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details