रायगढ़: कोविड के बढ़ते संक्रमण और डेथ रेट को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव सीआर प्रसन्ना ने रायगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने स्वास्थ्य अमले को संक्रमण रोकने के लिए तत्काल उपाय करने और होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने जिले में मास्क अनिवार्य रूप से लागू करने और अस्पतालों में पर्याप्त वेंटिलेटर और इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1,842 नए मरीजों की पहचान, कुल केस 2 लाख 19 हजार के पार
रायगढ़ में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड से हो रही मौतों के मामले में रायगढ़ जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े भी 17 हजार के पार हो चुके हैं. जिले में अब सीनियर सिटिजन के साथ ही कम उम्र के युवाओं की मौत की संख्या में भी अचानक इजाफा हुआ है, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया है.