रायगढ़ :रविवार शाम सारंगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई (gang rape with woman in raigarh) है. महिला अपने पति के साथ थाने आई थी. महिला की माने तो 21 मई दोपहर कंगालूडीपा बोईरदादर में रहने वाले दो व्यक्तियों ने उसके साथ जबरदस्ती की है. पीड़ित महिला ये भी बताया कि उसकी परिचित महिला सुनियोजित तरीके से बहाना बनाकर, उन व्यक्तियों के पास लेकर गई और भाग गई. घटना की रिपोर्ट कराने पर पति को मार देने की धमकी दी गई थी..
कैसे पकड़े गए आरोपी : पीड़ित महिला की शिकायत के तुरंत बाद थाना प्रभारी चक्रधर नगर (case of Chakradharnagar police station area of Raigarh) ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर स्वयं पुलिस टीम के साथ आरोपियों को ठिकाने में छापामारी की. शातिर आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी को पुसौर गांव से जबकि दो आरोपियों को चक्रधर नगर के अलग-अलग स्थान से धर दबोचा.
कैसे महिला को फंसाया :पीड़ित महिला ने बताया कि प्रेम विवाह कर, अपने पति के साथ चक्रधर नगर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती थी. पति मजदूरी करने बाहर जाया करता था, यह अपने घर में काम करती थी. इसके पड़ोस में रहने वाली शकुंतला चौहान महिला अपने परिवार के साथ किराए में रहती हैं. 21 मई शनिवार की दोपहर शकुंतला इसे गोबर बीनने जाने के लिए बोली, पीड़िता महिला ने धूप बहुत है कहकर मना कर दिया. उसके बाद शकुंतला अपने परिचित छोटू कोस्टा जो पड़ोस में रहता है.उसके घर कपड़ा लेने जाने की बात कही.