रायगढ़:लॉकडाउन के बाद अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ने लगी हैं. इलाके में चोरी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, वहीं अब ऑनलाइन ठगी के भी केस सामने आ रहे हैं. इस बार इन ठगों ने महापौर को भी नहीं छोड़ा. रायगढ़ महापौर और उनके MIC सदस्यों को एसडीएम बताते हुए ठगी की कोशिश की. इसका शिकार होने से महापौर तो बच गईं, लेकिन MIC सदस्य ठगी का शिकार हो गईं.
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 दिनों में सभी को घर भेजें
रायगढ़ MIC सदस्य लक्ष्मीन मिरी को किसी ने फोन कर मास्क और सैनिटाइजर के लिए 15 हजार रुपए देने को कहा. फोन करने वाले ने खुद को एसडीएम बताया, जिसका भरोसा करते हुए MIC सदस्य ने अपने डेबिट कार्ड का नंबर दे दिया, और ठगी का शिकार हो गईं. ऐसा ही कॉल महापौर समेत सभी MIC सदस्यों को आया था. इस घटना की रिपोर्ट MIC सदस्य ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. वहीं महापौर ने भी केस की लिखित शिकायत थाने में की है, फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है.
पहले भी आ चुका है ऐसा केस
दुर्ग में भी फर्जी कॉल के जरिए विधायक के नाम पर ठग ने एक कारोबारी से 52 हजार रुपए ठग लिए थे. ठग नेविधायक अरुण वोरा की आवाज निकालकर कारोबारी से 52 हजार रुपए की ठगी कर ली. जिस बैंक के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, वह इंडियन बैंक सांताक्रुज ब्रांच मुंबई की है. खाता धारक का नाम भालिंदर पाल सिंह बताया गया है. जिसके बाद दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि ठगी करने के लिए विधायक के नाम का सहारा लिया गया है.