छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भूसे के ढेर में छिपाकर ले जा रहे थे जलाऊ लकड़ी, वन विभाग ने किया जब्त - बलौदाबाजार सरसींवा

सारंगढ़ के बरमकेला के झिंकीपाली जंगल से भूसे के बीच छिपाकर लेकर जा रही जलाऊ लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वनकर्मी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को पकड़कर पूछताछ कर रहे हैं. ये ट्रक बलौदाबाजार के सरसींवा जा रहा था.

illegal firewood in raigarh
जलाऊ लकड़ी

By

Published : Aug 28, 2020, 3:36 PM IST

रायगढ़:सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के बरमकेला जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध रुप से लकड़ी छिपाकर बलौदाबाजार लेकर जा रहे एक डंपर को जब्त किया है. वनकर्मियों ने गश्त के दौरान जंगल से डंपर को गुजरते देखा, जिसके बाद उन्होने डंपर को रोककर उसके ड्राइवर से पूछताछ की. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पुलिस की टीम ने डंपर की जां.च की, जिसमें से जलाऊ लकड़ी बरामद हुई. वनकर्मियों ने ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में लेकर लकड़ी जब्त कर ली है.

पढ़ें- बलरामपुर: NH-343 पर कार को बचाते हुए दो क्लिंकर लोड आपस में भीड़े, आवागमन बाधित

बरमकेला के पास जंगलों से अवैध रुप से लकड़ी ले जाने की सूचना वन विभाग को मिल रही थी. वनकर्मी हर रोज की तरह मंगलवार की रात गश्त पर निकले थे, इस दौरान उन्हें धौरादरहा और बीजामाला के बीच डंपर गुजरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने डंपर को रोककर पूछताछ की, इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने भूसा ले जाने की बात कही. जिसके बाद वनपाल ललित भगत ने बीट गार्ड को बोरी की जांच करने के निर्देश दिए. बीट गार्ड ने ऊपर की दो बोरियां हटाई, तो नीचे कुरु प्रजाति का झिंकीपाली और जलाऊ लकड़ी दिखाई दी. जब और बोरिया हटाई गई तो पूरी ट्राली लकड़ी से भरी मिली.

वनकर्मियों ने तत्काल डंपर जब्त कर उनके ड्राइवरों से परिवहन और लकड़ी के संबंध में पूछताछ की गई. इसके बाद विभाग को पता चला कि लकड़ी बलौदाबाजार जिले के सरसींवा ले जा रहे थे. फिलहाल विभाग ने दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पीओरआर दर्ज कर तस्करों की पतासाजी में जुट गई है.विभाग के अनुसार परिवहन में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी महासमुंद की है, इसलिए गाड़ी मालिक से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details