छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धरमजयगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी, बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में हाथियों ने एक बुजुर्ग महिला को कुचलकर मार डाला. इस क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से लोग परेशान है.

Elephants killed an elderly woman in Raigarh Dharamjaigarh
हाथियों का आतंक

By

Published : Dec 6, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 2:28 PM IST

रायगढ़:जिले के धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथियों का आंतक जारी है. हाथियों ने शनिवार को एक 65 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला. हाथियों ने मिंजाई के लिए रखे धान को भी रौंद दिया.

हाथियों का उत्पात जारी

पढ़ें- सीतापुर में हाथियों का आतंक बढ़ा,दहशत में ग्रामीण

क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं. लगातार हाथी रिहायसी इलाकों में घुसकर फसलों, घरों और लोगों को नुकसान पहुचा रहे हैं. हाथियों के आंतक से परेशान ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. धमरजयगढ़ के खरसिया रोड के गांव कोयलार में एक हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचलकर मार दिया. महिला का नाम ननकुंव बताया जा रहा है. महिला सुबह 5 बजे घर के पास बाड़ी में गई थी. वहां पहले से ही 2 हाथी मौजूद थे. हाथियों ने महिला को देखकर उसे कुचलकर मार डाला.

हाथियों ने की महिला की हत्या

सीतापुर में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

सरगुजा के सीतापुर के ढोंढागांव के ठेठेटांगर और सीहारजोर में 9 हाथियों के इस दल ने भोजन की तलाश में जमकर उत्पात मचाया. इस दल ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया.ग्रामीणों को जब पता चला कि हाथियों का दल गांव की ओर आ पहुंचा है. तब किसी तरह ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीण रतजगा कर अपने और अपने बच्चों की जान बचाने को मजबूर हैं. वहीं सीतापुर वन विभाग विभाग का अमला हाथियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए लगातार समझाइश दे रहा है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details