जांजगीर-चांपा : जिल के नगर पंचायत राहौद (Rahod Nagar Panchayat) के पार्षदों ने अध्यक्ष के कार्यकलाप और निष्क्रियता से परेशान होकर अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सभी पार्षद नगर के विकास कार्य को लेकर परेशान हैं. पार्षदों की माने तो पिछले दो साल से नगर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. वहीं आगे भी किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इसलिए पार्षदों ने अध्यक्ष सत्या देवी के खिलाफ एकजुट होकर हटाने का मन बना लिया है. 15 सदस्यों में से 12 सदस्य एक मत होकर अध्यक्ष को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलेक्टर पहुंचे.
जांजगीर चांपा के राहौद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन - राहौद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ असंतोष
जांजगीर-चांपा के राहौद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया (Discontent against Rahod Nagar Panchayat President) है. जिसके लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा गया है.
निष्क्रिय है अध्यक्ष : इन पार्षदों में कांग्रेस समर्थित,बीजेपी समर्थित और निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं. पार्षदों का आरोप है कि सत्या देवी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने 2 साल के कार्यकाल में नगर विकास के लिए कोई काम नहीं किया ,जिसके कारण वार्ड की जनता पार्षदों पर निष्क्रियता का आरोप लगा (Discontent against Rahod Nagar Panchayat President) रही है. जिसके कारण कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है. ,वही अध्यक्ष ने भी कई बार पार्षदों का अपमान किया है. पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष ने अपने ही विकास को ज्यादा तवज्जो दिया है ,जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव की जरूरत पड़ गई.
कांग्रेस समर्थित है अध्यक्ष :आपको बता दें कि राहौद नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन इसके बाद भी नगर को इसका फायदा नहीं मिला. वहीं अध्यक्ष ने अपने पार्षदों से भी खुद का विश्वास खो दिया है. उन्हें अपमानित करना अध्यक्ष का रोज का काम बन चुका है.लिहाजा सभी ने एकजुट होकर अध्यक्ष को हटाने का मन बनाया है. जिस तरह से पार्षदों ने एकजुटता दिखाई है उसे देखने के बाद अध्यक्ष के लिए अपनी कुर्सी बचाना मुश्किल लग रहा है.
TAGGED:
Rahod Nagar Panchayat