रायगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे. जिस पर प्रदेश के सभी जिलों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रायगढ़ की प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम चिटफंड कंपनी (Pratishtha infracom Chitfund Company) के दो फरार डायरेक्टर्स को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इन डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी जांजगीर-चांपा इलाके से की गई है. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद रायगढ़ लाया गया. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपियों के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज है.
रायगढ़ प्रतिष्ठा चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार :प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम चिटफंड कंपनी ने साल 2016 में सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी (Pratishtha chit fund company cheated) की थी. जिसकी शिकायत 2016 में ही 10 निवेशकों ने कोतवाली थाने में की थी. वहीं कुछ महीने पहले जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगभग 600 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इस कंपनी ने लगभग 2 करोड़ से अधिक की जिले में धोखाधड़ी की है. उन्हीं शिकायतों के आधार पर रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने जांजगीर चांपा से दो आरोपी डायरेक्टर और शेयर होल्डर को गिरफ्तार किया है.