छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, सामने आए नए 32 लोग - Corona patients started increasing

धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients) बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 16 हजार 231 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 32 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज पाजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.20% रही.

Corona infection started increasing again in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण

By

Published : Nov 14, 2021, 10:08 PM IST

रायपुरः धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients) बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 16 हजार 231 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें से 32 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज पाजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.20% है. हालांकि राहत यह है कि प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से (death from corona) नहीं हुई.

प्रदेश में 4 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है. इनमें कबीरधाम, बलरामपुर, नारायणपुर, और बीजापुर का नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (13 नवम्बर तक) 80 लाख 72 हजार 292 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. पहली और दूसरी, यानी दोनों डोज को मिला कर प्रदेश भर में कुल 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार 748 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 1 करोड़ 64 लाख 6 हजार 456 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है.

सरकार जस्टिस से पूछे मुझे रिपोर्ट क्यों सौंपी, मैं राज्यपाल हूं कोई पोस्टमैन नहीं- अनुसुईया उइके

टीकाकरण पर एक नजर

इनमें 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत नागरिक पहला टीका लगवा चुके हैं. इन दोनों आयु वर्गों में पहला टीका लगवा चुके 63 प्रतिशत और 38 प्रतिशत लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है. राज्य में 45 वर्ष से अधिक के करीब 40 लाख और 18 से 45 आयु वर्ग के लगभग 36 लाख लोग कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवा चुके हैं.

प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 749 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 18 हजार 687 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 63 लाख 52 हजार 7 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 94 लाख 25 हजार 013 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. 2 लाख 72 हजार 428 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 65 हजार 264 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 39 लाख 74 हजार 520 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 35 लाख 60 हजार 080 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details