रायपुरः धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients) बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 16 हजार 231 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें से 32 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज पाजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.20% है. हालांकि राहत यह है कि प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से (death from corona) नहीं हुई.
प्रदेश में 4 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है. इनमें कबीरधाम, बलरामपुर, नारायणपुर, और बीजापुर का नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (13 नवम्बर तक) 80 लाख 72 हजार 292 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. पहली और दूसरी, यानी दोनों डोज को मिला कर प्रदेश भर में कुल 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार 748 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 1 करोड़ 64 लाख 6 हजार 456 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है.
सरकार जस्टिस से पूछे मुझे रिपोर्ट क्यों सौंपी, मैं राज्यपाल हूं कोई पोस्टमैन नहीं- अनुसुईया उइके