रायगढ़: जिले में हुए एक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है. स्कूल जा रहे एक बच्चे को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. जिले के सरिया थाने अंतर्गत स्कूल जा रहे बच्चे को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसाः स्कूल जा रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
जिले के सरिया थाने इलाके में स्कूल जाने के दौरान एक बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया है. बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. गुस्साई भीड़ पुलिस की खिलाफ नारेबाजी कर रही है.
गुस्साई भीड़ कर रही नारेबाजी.
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. बड़ी संख्या में लोग यहां पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के समय पर बड़े वाहनों पर रोक लगाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ये घटना हुई है.
Last Updated : Jul 18, 2019, 11:40 PM IST