रायपुरः केक का जिक्र होते ही सबसे पहले दिमाग में बर्थडे या न्यू ईयर का ख्याल आता है लेकिन इस बार दिवाली के मौके पर बाजार में ग्राहकों को मिठाई से बना हुआ केक काफी पसंद आ रहा है. इस बार दिवाली में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मिठाई से केक बनाया गया है. वहीं, इसका वजन 1 किलो है. इसकी कीमत भी 1500 के आसपास की है. इस मिठाई (Sweet) को काजू से बनाया गया है.
इसकी ड्राई फ्रूट और सोने से की गई है. दिवाली के मौके पर अक्सर लोग मिठाईयां घर के लिए खरीदते हैं लेकिन युवा हमेशा से हटके आइडिया और इनोवेटिव सोचता है. इसी इनोवेटिव सोच ने मिठाई को केक का रूप दिया है. ईटीवी भारत ने इसको लेकर सनी सिंघल से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
DIWALI 2021: कितने में बिक रही है सबसे महंगी मिठाई ? इन 10 मिठाइयों के दाम आपके होश उड़ा देंगे
बेकरी के साथ शुरू किया गया काजू केक बनाने का काम
इनोवेटिव सोच ने केक के कांसेप्ट को बदला और बना डाला काजू केक. सनी सिंघल ने बताया कि केक यूजअली हम बर्थडे, न्यू ईयर या किसी के एनिवर्सरी में लेते हैं लेकिन अभी इनोवेशन का जमाना है. अभी हमने बेकरी शुरू की है तो मैंने सोचा क्यों ना काजू केक बनाया जाए. अभी यह काफी डिमांड में भी है. इसी तरह से और भी केक हम बनाने वाले हैं जिसमें मोतीचूर के लड्डू के केक भी होंगे. गुलाब जामुन केक, ड्राई फ्रूट केक, खोया केक, काजू केक होगा. नॉर्मली मिठाइयों को गिफ्ट के तौर पर मार्केट में देखा नहीं जाता लेकिन इस केक मिठाई को हम गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं और इसे कस्टमर के फ्लेवर के हिसाब से बनाया जा सकता है.