रायगढ़: शहर में अग्रसेन जयंती का आयोजन 17 से 26 सितंबर 2022 तक किया गया है. जिसका उद्घाटन आज शाम बुजुर्गों के सम्मान के साथ होने वाला था. इस आयोजन के शुरू होंने से पहले ही बड़ा हादसा (Big accident due to cylinder burst in Raigad) हो गया. कार्यक्रम के लिए गुब्बारे लगाने के दौरान अचानक गुब्बारे फुलाने वाले गैस सिलेंडर फट गया. जिससे एक व्यक्ति का पैर कट कर अलग हो गया और दूसरे को मामूली चोट आई है. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां इलाज अभी जारी है.Big accident due to cylinder burst in Raigarh
क्या है पूरा मामला: शहर में अग्रसेन जयंती का आयोजन 17 से 26 सितंबर 2022 तक किया गया है. जिसका उद्घाटन आज शाम बुजुर्गों के सम्मान के साथ होने वाला था. इस आयोजन के लिए अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने गुब्बारे लगाने का ठेका 2 लोगों को दिया था. दोने कर्मचारी रेलवे स्टेशन चौक स्थित नटवर स्कूल के अंदर गुब्बारे लगाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ही गुब्बारे फुलाने वाले गैस सिलेंडर के फट गया. जिससे एक व्यक्ति का पैर कट कर अलग हो गया और दूसरे को मामूली चोट आई है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज अभी जारी है. Worker leg separated due to cylinder burst