छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Akshay Kumar in Raigarh फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार - सोरारई पोटरू की हिंदी रीमेक

Akshay Kumar in Raigarh to shoot छत्तीसगढ़ अब बॉलीवुड को काफी भा रहा है. यहीं वजह है कि आए दिन बॉलीवुड स्टार छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. खिलाड़ी कुमार साउथ की अवॉर्ड विनर फिल्म Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. राधा मदान भी रायगढ़ पहुंची है. Akshay film shooting in Raigarh

Akshay Kumar in Raigarh
फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार

By

Published : Oct 15, 2022, 10:48 AM IST

रायगढ़: अभिनेता अक्षय कुमार अपने फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे हैं. साउथ की फिल्म Soorarai Pottru फिल्म की हिन्दी रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय रायगढ़ पहुंचे हैं. जिंदल एयर स्ट्रीप में अक्षय की फिल्म की शूटिंग होनी है. एक्ट्रेस राधा मदान भी रायगढ़ पहुंची है. परेश रावल के आने की भी है संभावना है. 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शूटिंग होनी है. Akshay Kumar in Raigarh to shoot

साउथ की फिल्म Soorarai Pottru फिल्म की हिन्दी रीमेक:सोरारई पोटरू एक तमिल शब्द है. जिसका मतलब है वीर की जय जयकार. फिल्म में नेदुमारन राजंगम की कहानी दिखाई गई है जो एक ऐसी एयरलाइन का सपना देखता है. जिसमें हर गरीब यात्रा कर सके. इस एयरलाइन में उड़ान भरने की कीमत भी सिर्फ 1 रुपये रहती है. हालांकि, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बिना हार माने वो अपने सपने को साकार करता है. Hindi remake of South film soorarai pottru

ABOUT THE AUTHOR

...view details