रायगढ़: रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी बीच जिंदल के ऑडिटोरियम में अक्षय कुमार जिंदल स्कूल के बच्चों से मिलने पहुंचे. अक्षय कुमार से मिलने के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे. खुलकर उन्होंने खिलाड़ी कुमार से बात की.
रायगढ़ में बच्चों के बीच अक्षय कुमार: बच्चों से बात करते हुए अक्षय कुमार ने बचपन के स्कूली दिनों के कुछ यादगार लम्हें उनके साथ शेयर किए. बच्चे अपने बीच अक्षय कुमार को पाकर काफी खुश हुए. इसी बीच एक बच्चे ने उनसे उनकी फिल्म फिर हेराफेरी का एक पोज देने के लिए कहा तो अक्षय ने भी उसे स्टेज पर बुलाकर उसके साथ फिल्म का पोज दिया.
स्कूल की एक छात्रा ने अक्षय कुमार से सफलता का राज पूछा. अक्षय कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा "मैं स्कूल टाइम से ही एक आदत को फॉलो करता रहा हूं, मैं जब भी घर से निकलता हूं. मां पापा के पैर छूकर निकलता रहा हूं. यहीं मेरी सफलता का राज है. ये सुनते ही सभी स्टूडेंट्स जोर जोर से ताली बजाने लगे.