छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायगढ़ में अक्षय कुमार ने बच्चों को दिया सफलता का धांसू आइडिया - रायगढ़ में अक्षय की फिल्म की शूटिंग

Akshay film shooting in Raigarh बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार रायगढ़ में हैं. इस दौरान शूटिंग से समय निकालकर कभी वे आम लोगों से मिल रहे हैं तो कभी स्कूली बच्चों के साथ अपने बचपन के अनुभव शेयर कर रहे हैं. सोमवार को अक्षय जिंदल स्कूल पहुंचे और बच्चों को सफलता का एक खास मंत्र बताया. जिसे बच्चों ने भी फॉलो करने का वादा किया. Akshay Kumar in Raigarh Jindal School

Akshay Kumar in Raigarh Jindal School
रायगढ़ जिंदल स्कूल में अक्षय कुमार

By

Published : Oct 18, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:24 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी बीच जिंदल के ऑडिटोरियम में अक्षय कुमार जिंदल स्कूल के बच्चों से मिलने पहुंचे. अक्षय कुमार से मिलने के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे. खुलकर उन्होंने खिलाड़ी कुमार से बात की.

रायगढ़ में अक्षय कुमार

रायगढ़ में बच्चों के बीच अक्षय कुमार: बच्चों से बात करते हुए अक्षय कुमार ने बचपन के स्कूली दिनों के कुछ यादगार लम्हें उनके साथ शेयर किए. बच्चे अपने बीच अक्षय कुमार को पाकर काफी खुश हुए. इसी बीच एक बच्चे ने उनसे उनकी फिल्म फिर हेराफेरी का एक पोज देने के लिए कहा तो अक्षय ने भी उसे स्टेज पर बुलाकर उसके साथ फिल्म का पोज दिया.

स्कूल की एक छात्रा ने अक्षय कुमार से सफलता का राज पूछा. अक्षय कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा "मैं स्कूल टाइम से ही एक आदत को फॉलो करता रहा हूं, मैं जब भी घर से निकलता हूं. मां पापा के पैर छूकर निकलता रहा हूं. यहीं मेरी सफलता का राज है. ये सुनते ही सभी स्टूडेंट्स जोर जोर से ताली बजाने लगे.

अक्षय ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. इस दौरान मौजूद सभी बच्चों ने अनुशासन का पालन रखा. जिसे देखते हुए अक्षय बच्चों की तारीफ करते हुए खुद को नहीं रोक पाएं.

Akshay Kumar in Raigarh फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ में हैं. साउथ की फिल्म Soorarai Pottru फिल्म की हिन्दी रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय रायगढ़ पहुंचे हुए हैं. जिंदल एयर स्ट्रीप में अक्षय की फिल्म की शूटिंग हुई. Akshay Kumar in Raigarh to shoot

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details