रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में गिरिविलास पैलेस में लगे परंपरागत झंडे को हटाकर भगवा झंडा फहराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 497 और 380 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी का नाम देवेश पटेल ऊर्फ मोनू है. जिसने रविवार रात को पैलेस का स्टेट झंडा उतारकर भगवा झंडा फहरा दिया था. मामले में राज परिवार की शिकायत के बाद सारंगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की. राजमहल की तरफ से आरोपी की पहचान भी कर दी गई है.
गिरिविलास पैलेस में भगवा फहराना राजनीतिक षडयंत्र: राजकुमारी कुलिशा देवी ने बताया कि ' रविवार रात को गिरिविलास पैलेस में लगा झंडा उतार कर भगवा झंडा लगा दिया गया. पैलेस में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है. लेकिन पूरी घटना राजनीतिक षडयंत्र लग रही है. गिरिविलास पैलेस का संबंध कांग्रेस के आदिवासी नेता से रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का नाता गिरिविलास पैलेस से है. कई विधायक और सांसदों का संबंध इस पैलेस से है. ये पूरी तरह से राजनीतिक षडयंत्र लग रहा है'.