रायगढ़: जिले के स्काई एलॉयज कंपनी (Sky Alloys Company Raigarh) में बड़ी दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत (death of three workers) हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी फ्लाई ऐश से भरे सैलो के पास कार्य कर रहे थे. तभी अचानक सैलो नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में राख से भरे सैलो में दबने से तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई. यह फैक्ट्री रायगढ़ के खरसिया इलाके में स्थित है.
हादसे पर सीएम बघेल ने जताया दुख
घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मुन्नीलाल राम, यदराम सारथी और बसंत सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो कर्मचारी इस हादसे में घायल हुए हैं. इस दुखद हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम करने और घायलों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कंपनी की सूत्रों की माने तो हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और कंपनी के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रायगढ़ में कई ऐसे उद्योग हैं जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती है. ऐसे में इस कंपनी में क्या सब सुरक्षा मानकों के तहत हो रहा था. इस एंगल से भी प्रशासन जांच कर रहा है. अब हादसे के कारणों का पता चलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.