रायगढ़: तेतला की शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव होने से 7 मजदूर बीमार हैं. ETV भारत ने जब मजदूरों से बात की, तो उन्होंने बताया कि वे काम के दौरान गैस लीक होने से एक-एक कर गड्ढे में गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई हैं. मजदूरों को मिल संचालक ने रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था. 3 मजदूरों की हालत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ है. गंभीर रूप से घायल तीनों ही मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे में घायल मजदूर ने ETV भारत से बताया कि शक्ति पेपर मिल में नोटबुक बनाई जाती है. पिछले कुछ दिनों से प्लांट बंद था और कर्मचारी उसकी सफाई करने के लिए गए थे. इस दौरान सभी कर्मचारी गढ्ढे में एक-एक कर गिर पड़े. इसके बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. मजदूरों ने बताया कि होश आने पर वो अस्पताल में थे. बता दें कि ये मिल दीपक गुप्ता नाम के व्यक्ति की है. मिल मालिक ने अपनी गलती मानते हुए सभी के इलाज की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.