रायगढ़: जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदाई में गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है, जब तीनों सो रहे थे और बच्चों के पिता घर से बाहर किसी से काम से गए हुए थे.
सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सारंगढ़ के पास ग्राम पंचायत चंदाई में गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम लता साहू है, जो लगभग 25 साल की है और उनके दो बच्चे टिकेश और झलप 5 और 6 साल के बताए जा रहे हैं.
गैस सिलेंडर फटने से तीनों की मौत
परिजनों का कहना है घटना सुबह 7:30 बजे की है, जब उनके पति सुखराम साहू कहीं बाहर गए हुए थे, घटना के वक्त केवल जेठ घर में मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है.