कवर्धा :पूरा मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लापुर बाजार का (Murder in Dullapur market of Pandariya police station area) है. जहां अपने ही घर के टायलेट में महिला की खून से सनी लाश मिली है. इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ,डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची और छानबीन करने में जुटी हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास लोगों से पूछताछ जारी है.
कौन थी महिला : महिला का पति काफी समय पहले ही मर चुका था. वहीं सौतेला बेटा और बहू घर से अलग दूसरी जगह रहते हैं.महिला जब सुबह नहीं दिखी तो बहू ने महिला को आवाज दी. लेकिन कोई आवाज नहीं आई.घर में दाखिल होने पर बहू ने टायलेट में महिला का खून से लथपथ शव (Woman body found in Kawardha) देखा. जिसकी सूचना अपने पति को दी.