महासमुंद:छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में शनिवार शाम पुलिस ने हिंसक झड़प और चाकूबाजी के मामले में आरोपी युवकों का जुलुस निकाला और कोर्ट लेकर पहुंची. जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया. शुक्रवार देर रात हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी. एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. (Saraipali police arrested accused of killing youth )
सरायपाली में दो गुटों में झड़प में हुई थी युवक की हत्या ये है पूरा मामला:सरायपाली में देर रात राजामहल मैदान में रथयात्रा देखकर लौट रहे दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. चाकूबाजी में एक युवक को अपनी जान भी गंवानी पड़ गई. गणेश जायसवाल नाम के आरोपी युवक ने पुराने रंजिश के चलते नाबालिग दुष्यंत पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में बीच बचाव करने आए मृतक के दोस्त विकास आदित्य पर भी हमलावर ने ताबड़तोड़ कई वार किये. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Clashes between two groups in Saraipali )
कोरबा में 2 गज जमीन को लेकर पिता-पुत्र पर टांगी से हमला
आरोपी को कुछ ही घंटों में पुलिस ने पकड़ा:घटना के बाद से ही पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरायपाली थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे. आनन-फानन में इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन की गई. कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने फरार हत्यारे युवक गणेश जायसवाल को धर दबोचा. आरोपी को भागने में मदद करने वाले उसके बड़े भाई योगेश जायसवाल और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही हत्यारा युवक रायगढ़ जिले के खैरागढ़ी गांव में छिपा हुआ था. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. हत्या के आरोपी और अन्य दो सहयोगियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जेल भिजवाया गया है. पुलिस ने इस कामयाबी के बाद आरोपी युवक का शहर में जुलूस भी निकाला है.