महासमुंद: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के निरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नागरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी उनके साथ मौजूद रहे. मंत्री लखमा को महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
पुनिया ने महासमुंद ब्लॉक के कछारडीह में 13 एकड़ की भूमि में बने गोठान का निरीक्षण किया. अव्यवस्था को लेकर मंत्री लखमा ने नराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि, सरकार ने गोवंश पालन, जैविक खाद निर्माण स्थल, चारा उत्पादन और सिंचाई व्यवस्था के लिए 59 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है.