छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एक हफ्ते के अंदर लगेगी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर : पुनिया - modi

पीएल पुनिया प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों की समीक्षा के बारे में कुछ पक्का नहीं कह पाये. पुनिया ने इस दौरान जिला द्वारा द्वारा आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगाने चालू की कई नवजीवन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएम पुनिया.

By

Published : Jul 14, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:31 AM IST

महासमुंद: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के निरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नागरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी उनके साथ मौजूद रहे. मंत्री लखमा को महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

देखें वीडियो.

पुनिया ने महासमुंद ब्लॉक के कछारडीह में 13 एकड़ की भूमि में बने गोठान का निरीक्षण किया. अव्यवस्था को लेकर मंत्री लखमा ने नराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि, सरकार ने गोवंश पालन, जैविक खाद निर्माण स्थल, चारा उत्पादन और सिंचाई व्यवस्था के लिए 59 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है.

चौपाल लगाकर सुनी समस्या

पुनिया ने इस दौरान गोठान के बीच में ही चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को इसके निराकरण के निर्देश भी दिए. पुनिया प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों की समीक्षा के बारे में कुछ पक्का नहीं कह पाये. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि' एक हफ्ते के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी'. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगाने और चालू की कई नवजीवन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया.

Last Updated : Jul 14, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details