महासमुंद: पिथौरा के स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था और लापरवाही का मामला सामने आया है. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन तकिया नहीं होने की स्थिति में घायल व्यक्ति के सिर के नीचे जूता ही लगा दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ETV भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
शनिवार को सुबह 10 बजे के आसपास एनएच-53 पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हुए थे. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हादसे में दोनों के पैर में गंभीर चोट आई. घायल ने इलाज के दौरान तकिए की मांग की, लेकिन उसकी जगह उसे जूता दे दिया गया.