महासमुंद :पूरे देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. 1 मार्च से प्रदेश में भी वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच महासमुंद के वैक्सीनेशन सेंटर से लापरवाही की खबर सामने आई है. लकवा ग्रसित महिला टीकाकरण केंद्र पहुंची थी जहां उसे एक व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. बुजुर्ग महिला जमीन में घसीट-घसीट कर कक्ष में पहुंची. CMHO का कहना है कि महिला के लिए व्हील चेयर मंगवाई जा रही थी.
जिले के जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण शाला में एक बुजुर्ग जमीन पर घसीटते हुए केंद्र तक पहुंची. बुजुर्ग महिला वृद्धाश्रम में रहती है जहां से कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी. टीकाकरण केंद्र में महिला को न तो व्हील चेयर मिली और न कोई बैठने की अच्छी जगह. महिला जैसे तैसे टीकाकरण कक्ष तक पहुंची. इस दौरान अस्पताल का स्टाफ वहां मौजूद था पर किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की.