छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महासमुंद: ओडिशा बॉर्डर के पास 600 बोरी खाद से लदा ट्रक जब्त

बागबाहारा के टेमरी वन उपज नाके के पास से 600 बोरी खाद से लदा ट्रक बरामद हुआ है.पुलिस ने खाद जब्त कर उसे कृषि विभाग को सौंप दिया है. ये ट्रक ओडिशा के खरियारोड की ओर जा रहा था.

Temari Vanopaj Naka
टेमरी वन उपज नाका

By

Published : Jul 19, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:13 PM IST

महासमुंद:ओडिशा बॉर्डर से लगे बागबाहारा क्षेत्र में अवैध परिवहन का केस बढ़ते जा रहा है. ओडिशा बार्डर के पास अक्सर ही मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आता रहता है, लेकिन इस बार बार्डर के पास ही टेमरी वन उपज नाका के पास से पुलिस ने 600 बोरा खाद जब्त किया है. बताया जा रहा है, खाद का अवैध परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब उसने ट्रक ड्राइवर से खाद से संबंधित दस्तावेज मांगे तो, ड्राइवर ने कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक और खाद को जब्त कर लिया है.

600 बोरी खाद जब्त

पढ़ें-वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने किया भूतेश्वरनाथ वनधन केन्द्र का निरीक्षण

पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक CG 06 GK 3757 को रोका गया था. ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला की ट्रक मंदिर हसौद से ओडिशा के खरियार रोड लेकर जा रहा था. ड्राइवर के पास परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं होने की वजह से ट्रक को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने ट्रक मिलने की सूचना बागबाहारा कृषि विभाग को सूचित किया. पुलिस की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जब्ती का मामला बनाते हुए कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करने की बात कही है.

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि ट्रक में डीएपी खाद के 600 बोरे थे. ये ट्रक ओडिशा की ओर जा रहा था. फिलहाल खाद को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details