महासमुंद:ओडिशा बॉर्डर से लगे बागबाहारा क्षेत्र में अवैध परिवहन का केस बढ़ते जा रहा है. ओडिशा बार्डर के पास अक्सर ही मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आता रहता है, लेकिन इस बार बार्डर के पास ही टेमरी वन उपज नाका के पास से पुलिस ने 600 बोरा खाद जब्त किया है. बताया जा रहा है, खाद का अवैध परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब उसने ट्रक ड्राइवर से खाद से संबंधित दस्तावेज मांगे तो, ड्राइवर ने कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक और खाद को जब्त कर लिया है.
पढ़ें-वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने किया भूतेश्वरनाथ वनधन केन्द्र का निरीक्षण