महासमुंद :स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव महासमुंद दौरे पर हैं.इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण (Minister TS Singhdev visit in Mahasamund) किया. जिला अस्पताल में उन्होंने दवाई स्टोर, डायलिसिस सेंटर, हमर लैब, माइक्रोबायोलॉजी विभाग सहित अस्पताल के व्यवस्थाओं को देखा. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात भी की और फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए आवश्यक मात्रा में दवाइयां भंडारण करने के निर्देश दिए..
स्वास्थ्यमंत्री का दौरा क्यों महत्वपूर्ण : मेडिकल कालेज (Mahasamund Medical College) को इस साल मान्यता दिलाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से मंत्री ने जायजा लिया. अधीक्षक और डीन से पूरे व्यवस्थाओं की जानकारी ली.आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए इस अस्पताल को लेकर क्षेत्रवासियों की काफी उम्मीदें हैं. लिहाजा स्वास्थ्यमंत्री खुद इसे गंभीरता से लेते हुए यहां अक्सर दौरा करते रहते हैं.