महासमुंद: जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवादित बयान दिया है. कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ही जिले का पहला कलेक्टर है, उसके बाद कोई दूसरा कलेक्टर आता है.
उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर से पहले जिलाध्यक्ष है. इसके बाद दूसरे स्थान पर कलेक्टर आता है.