छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लखमा का विवादित बयान, 'सबसे पहले है जिलाध्यक्ष फिर कलेक्टर का स्थान' - महासमुंद

महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जिले में सबसे पहला स्थान जिलाध्यक्ष का है, इसके बाद कोई दूसरा आता है.

ब्लॉक अध्यक्ष है एसडीओ

By

Published : Jun 29, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 6:16 PM IST

महासमुंद: जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवादित बयान दिया है. कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ही जिले का पहला कलेक्टर है, उसके बाद कोई दूसरा कलेक्टर आता है.

ब्लॉक अध्यक्ष है एसडीओ

उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर से पहले जिलाध्यक्ष है. इसके बाद दूसरे स्थान पर कलेक्टर आता है.

पढ़ें: महासमुंद: लाखों की अवैध शराब के साथ धरे गए तीन तस्कर

ब्लॉक अध्यक्ष है एसडीओ : लखमा
वहीं उन्होंने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को जिले का एसडीओ बताया. उन्होंने कहा कि ये वही कार्यकर्ता हैं जो डंडा खाकर भी काम करते हैं, इसलिए ये सब पहले हैं. इसके बाद ही अधिकारी हैं. क्योंकि सरकार आती जाती रहती हैं और अधिकारी वहीं रहते हैं.

Last Updated : Jun 29, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details