महासमुंद:जिले के तुमगांव थाना के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में तलाशी ली. इस ट्रक में मध्यप्रदेश की लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है. ये ट्रक राजस्थान पासिंग की थी जिसमें मध्यप्रदेश की बनी हुई 504 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने इस दौरान शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- शराब दुकान में 15 लाख की लूट का मामला, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
तुमगांव पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. ट्रक में सवार 2 लोग राजस्थान पासिंग की ट्रक में पशु आहार की बोरियों के पीछे छिपाकर शराब महासमुंद में खपाने लेकर आए थे. जिले में अवैध शराब तस्करी की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को दिगर प्रांत से आने वाली अवैध शराब और मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने और अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए थे. इसके तहत थाना चौकी प्रभारी और साइबर सेल की टीम दीघा प्रांतों से शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए थे. मुखबिर की सूचना पर इन्हें तुमगांव थाना के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.