महासमुंद : जिले के ग्राम पंचायत सोरिद (Mahasamund Gram Panchayat Sorid) के पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव 25 मई से तहसील कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस धरने में उनके साथ उनकी 6 बेटियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईश्वरलाल और उनकी बेटियां एक भुगतान की मांग प्नशासन से कर रहे हैं. जो कई सालों से लंबित हैं. इसका भुगतान पूर्व सरपंच को नहीं किया गया.
क्या है पूरा मामला :महासमुंद ब्लाक के ग्राम सोरिद में 2010 से 2015 तक ईश्वर लाल ध्रुव सरपंच थे. उस समय पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव ने आंगनबाड़ी भवन , सामुदायिक भवन , दिव्यांग शौचालय में कार्य करवाया था. पूर्व सरपंच ने 3 लाख 48 हजार का भुगतान स्वयं किया था. 2015 में नवीन पंचायत गठित होने के बाद सचिव और वर्तमान सरपंच ने मिलीभगत कर राशि का आहरण कर लिया. लेकिन इसका भुगतान ईश्वरलाल को नहीं (Former sarpanch is demanding money ) किया.