छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महासमुंद: कलेक्टर ने किया संजय कानन उद्यान का निरीक्षण - Mahasamund Collector inspected the garden

महासमुंद में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला मुख्यालय से लगे हुए संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करें.

Collector inspected
कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Dec 30, 2020, 11:27 AM IST

महासमुंद: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला मुख्यालय से लगे हुए संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम करें. इसके अलावा बच्चों के लिए टॉय ट्रेन शुरू करने के साथ-साथ कई तरह की फिसलपट्टी, झूला और अन्य खेल सामग्रियों की भी व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए.

छत्तीसगढ़ी व्यंजन का ले सकेंगे स्वाद

कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर और ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में यहां आएगे. इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाएगा. ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य व्यंजन का आनंद ले सकेंगे.

पढ़ें: बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत

सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था

इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउण्ड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउण्ड के मरम्मरत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, शितली नाला के पानी को बेहतर ढंग से सहेजनें के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण और वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं. ताकि पानी सुरक्षित तरीकें से ठहर सकें. इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा.

कई अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, उप वनमण्डलाधिकारी एस.एस नाविक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी, जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता जे.के. चन्द्राकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.के. हलदार, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम, पार्षद महेन्द्र जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details