महासमुंद: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला मुख्यालय से लगे हुए संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम करें. इसके अलावा बच्चों के लिए टॉय ट्रेन शुरू करने के साथ-साथ कई तरह की फिसलपट्टी, झूला और अन्य खेल सामग्रियों की भी व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए.
छत्तीसगढ़ी व्यंजन का ले सकेंगे स्वाद
कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर और ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में यहां आएगे. इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाएगा. ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य व्यंजन का आनंद ले सकेंगे.
पढ़ें: बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत