महासमुंद:जिले में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संलग्न सखी सेन्टर में संचालित फीवर क्लीनिक में कोरोना संक्रमण की जांच निःशुल्क की जा रही है. यहां रैपिड एन्टीजन टेस्ट के जरिए कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है. फीवर क्लीनिक में हर दिन 50 से 100 लोग निःशुल्क टेस्ट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना जांच शिविर: तीसरे दिन बलौदाबाजार में 380 लोगों में से मिले 14 संक्रमित
कोविड-19 का परीक्षण करने के लिए रैपिड एन्टीजन टेस्ट का उपयोग किया जा रहा है. इसके जरिए महज 15 मिनट में संक्रमण का पता चल जाता है. महासमुंद में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए फीवर क्लीनिक के जरिए लोगों की जांच की जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसपी वारे ने 10 सितंबर की जांच के आधार ुप बताया कि गुरुवार को कुल 65 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई, जिसमें से 7 मरीज ऐसे रहे, जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.