गरियाबंद:जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के तरीघाट गांव में सार्वजनिक उपयोग के गौठान के लिए आरक्षित की गई सरकारी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था, जिसे शनिवार को SDM और राजस्व विभाग की टीम ने खाली कराया है. टीम ने दबंगों द्वारा लगाई गई खड़ी फसल को मवेशियों से चरवा दिया है. पुलिस और राजस्व विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जा कोई नई बात नहीं है. अक्सर लोग खाली पड़ी शासकीय जमीन को हड़पने की फिराक में रहते है. वहीं एक बार कब्जा हो जाने के बाद फिर खाली करने में बड़ी परेशानी खड़ी करते है. ऐसा ही एक मामला राजिम अनुविभाग में सामने आया है. मामला तर्रीघाट पंचायत क्षेत्र का है.
SDM ने दी जानकारी
SDM ने बताया कि शनिवार को जिले के राजस्व अमले ने तर्रीघाट के 4 एकड़ भूमि को खाली कराया है. उन्होंने बताया कि गांव के ही 3 दबंगों ने इस शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया था. जिन्हें कब्जा हटाने के लिए दो महीने पहले नोटिस दिया था, नोटिस मिलने के बाद भी कब्जाधारियों ने कब्जा नहीं हटाया. जिसके बाद शनिवार को राजस्व अमले ने गांव पहुंचकर कब्जे को हटवाया.