छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ना दुश्मनी, ना विवाद, फिर भी हो गई हत्या - Mahasamund murder case

महासमुंद में बुजुर्ग की लाश सड़क में पड़ी हुई मिली है. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया (Elderly murdered in Mahasamund)है.

Elderly murdered in Mahasamund
महासमुंद में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Jun 24, 2022, 5:22 PM IST

महासमुंद :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जीवतरा में एक 60 वर्ष के बुजुर्ग का शव सड़क पर पड़ा हुआ (Elderly murdered in Mahasamund) मिला. मृतक की पहचान रिखी राम साहू के रूप में की गई है. मृतक के शरीर और सिर में गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं. ग्रामीणों की माने तो शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने रिखी राम की हत्या के बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया है.

पुलिस ने की कार्रवाई शुरु : सिटी कोतवाली पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चीरघर भिजवा दिया (Elderly dead body found in Mahasamund) है. वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया (Mahasamund crime case) है.

ये भी पढ़ें-कत्ल कर दिया आत्महत्या का रुप, आरोपी गिरफ्तार

कौन था मृतक :ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक का गांव में किसी के साथ विवाद नहीं था. उसने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी. दोनों पत्नियों से रिखी राम के 6 बच्चे हैं. पिछले कुछ दिनों से वो शराबी बन चुका था.साथ ही अपनी खेती बाड़ी दूसरी पत्नी को दे दिया था. पुलिस ने जानकारी इकट्ठा करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट चुकी (Mahasamund murder case) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details