महासमुंद :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव जीवतरा में एक 60 वर्ष के बुजुर्ग का शव सड़क पर पड़ा हुआ (Elderly murdered in Mahasamund) मिला. मृतक की पहचान रिखी राम साहू के रूप में की गई है. मृतक के शरीर और सिर में गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं. ग्रामीणों की माने तो शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने रिखी राम की हत्या के बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया है.
पुलिस ने की कार्रवाई शुरु : सिटी कोतवाली पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चीरघर भिजवा दिया (Elderly dead body found in Mahasamund) है. वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया (Mahasamund crime case) है.