छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महासमुंद में एल्युमिनीयम लोड ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार, ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक ने की थी शिकायत - ट्रक चालक एल्युमिनीयम के साथ लापता

झारसुगुडा वेदांता कंपनी (Jharsuguda Vedanta Company) से एल्युमिनीयम लोड बैंगलोर के लिए रवाना ट्रक को चालक और अन्य दो के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उड़ीसा व बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी (Orissa and Bengal Transport Company) के लिए एक संचालक की शिकायत पर किया है. जिसमें कहा गया है कि ट्रक चालक लाखों की एल्मुनियम के साथ फरार (Truck driver absconding with aluminum worth lakhs) हो गया है.

Driver arrested with aluminum loaded truck
ल्युमिनीयम लोड ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:50 PM IST

महासमुंद: रायपुर निवासी सुरेन्द्र अग्रवाल उड़ीसा व बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक (Director of Orissa and Bengal Transport Company) हैं. उन्होंने बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कहा था कि कर्नाटक पासिंग कंपनी का एक ट्रक झारसुगुडा वेदांता कंपनी से एल्युमिनीयम लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना हुआ था. बसना के पास ट्रक में लगे जी.पी.एस. का लोकेशन (GPS location of) आखिरी बार बताया रहा है. इसके बाद से ट्रक चालक एल्युमिनीयम के साथ लापता (truck driver missing with aluminum) है.

ल्युमिनीयम लोड ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

4 लाख 28 हजार की कीमती एल्युमिनीयम

ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक ने पुलिस को बताया था कि ट्रक में एल्युमिनीयम की 1320 नग सिल्लीया भरी हुई है. इसकी कीमत 64 लाख 28 हजार रुपए है. ट्रक का कहीं लोकेशन नहीं मिल रहा है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया. जांच शुरू की गई. पता चला कि कंपनी का फरार ड्राईवर परमेश्वर उर्फ परसराम सोनकाम्बले फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स के सहारे कंपनी में नौकरी कर रहा था.

Goods Train Derail in Durg: दुर्ग और मरोदा के बीच मालगाड़ी डिरेल, राहत कार्य जारी

फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स की ट्रेसिंग से मिली सफलता

पुलिस फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स (fake driving license) और सीसीटीवी के जरिए पुणे महाराष्ट्र पहुंची और नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास फरार ड्राईवर परमेश्वर सोनकाम्बले को ट्रक के साथ ही धर दबोचा. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ड्राईवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दो अन्य साथी होने की जानकारी पुलिस को दी. बताया कि इस पूरे प्रकरण में उसके साथ 2 साथी और मिले हैं.

इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़ में ना आए, इसके लिए चालक ने ट्रक में लगे GPS को बसना में ही निकाल कर फेंक दिया और फरार हो गया. कर्नाटक पासिंग की ट्रक को महाराष्ट्र पासिंग बनाने की मंशा से नंबर भी बदल दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वेब सीरिज फिल्मों का सहारा भी लिया था. महासमुंद पुलिस ने मामले में 407, 419, 467, 468 और 379 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details