छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बागबहरा जनपद पंचायत में सरपंच संघ अध्यक्ष को लेकर घमासान, ढाई साल से एक पद पर दो दावेदार कर रहे काम - Mahasamund Bagbahra Janpad Panchayat

महासमुंद के बागबहरा जनपद पंचायत (Mahasamund Bagbahra Janpad Panchayat) में सरपंच संघ के अध्यक्ष को लेकर खींचतान शुरु हो गई है. एक पद के लिए दो लोग अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं.

बागबहरा जनपद पंचायत में सरपंच संघ अध्यक्ष को लेकर घमासान

By

Published : Apr 30, 2022, 12:09 PM IST

महासमुंद : बागबाहरा जनपद पंचायत (Mahasamund Bagbahra Janpad Panchayat) में सरपंच संघ अध्यक्ष पद को लेकर करीब ढाई साल से कांग्रेस और बीजेपी में घमासान देखने को मिल रहा है. बागबहरा में जनपद सरपंच संघ अध्यक्ष के तौर पर दो लोग काम कर रहे हैं. पहला बीजेपी समर्पित एवन साहू हैं जिन्हें 70 सरपंचों का समर्थन है. वहीं दूसरे एडिसन ठाकुर हैं जिनके पास 35 सरपंचों का समर्थन है.

विकास कार्य हो रहा अवरुद्ध :सरपंच संघ के दो अध्यक्ष होने पर विकास कार्य प्रभावित हो (Two presidents of Bagbahra Janpad Panchayat Sarpanch Union) रहा है. बीते दिनों जनपद पंचायत बागबहरा में सरपंच संघ की बैठक बुलाई गई थी. जिसमे दोनों सरपंच संघ अध्यक्षों की रजामंदी थी. इस बैठक का मकसद मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देना था.लेकिन बैठक के बाद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और सभापति ने केवल एक सरपंच संघ अध्यक्ष होने की बात कही जाने लगी.

ये भी पढ़ें-50 साल से एक पुलिया के लिए तरस रहा ये गांव, जनप्रतिनिधि बेसुध

बीजेपी समर्थित अध्यक्ष ने किया विरोध : जिसे लेकर कांग्रेस समर्थित सरपंच संघ अध्यक्ष का नाम सामने आया.लेकिन इस फैसले का बीजेपी समर्थित सरपंच संघ अध्यक्ष ने विरोध कर दिया. एवन साहू के मुताबिक व्यक्ति विशेष की राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. आज भी हमारा सरपंच संघ पूर्व की भांति कार्यरत है और रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details