महासमुंद : सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) गढ़फुलझर रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में शामिल (Raneshwar Ramchandi Day program of mahasamund) हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद चुन्नी लाल साहू एवं जिले के चारों विधायक सहित कोलता समाज के हजारों लोग मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रणेश्वर रामचंडी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
इस अवसर पर उन्होंने कोलता समाज को बधाई देते हुए कहा कि '' यह एक ऐसा समाज है, जो एक बड़े वर्ग को अपने साथ लेकर चलता है. यह समाज भारतीय समाज, संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है, क्योंकि इस समाज के अधिकांश लोग खेती-किसानी करने वाले लोग हैं. मुख्यमंत्री को पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के पारंपरिक व्यंजन प्रमुख अरसापिठा से तौला गया.