महासमुंद:मादा हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी इसमें शामिल 2 लोग फरार बताए जा रहे हैं. वन विभाग ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है. विभाग ने मामले को सुलझाने में अचानकमार टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है.
पढ़ें-महासमुंद: करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत
शनिवार को पिथौरा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से एक हथिनी की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वन विभाग की टीम मामले को सुलझाने में जुट गई थी. रविवार को विभाग ने इसमें शामिल 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिनमें किशनपुर, लक्ष्मीपुर और रामपुर के रहने वाले ग्रामीण शामिल है. मखियार यादव, गौरीशंकर, सहदेव, नरोत्तम साहू, सिरपत बरिहा, अमृतलाल यादव, अशोक बुड़ेक, जयनाथ और निराकार बरिहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से अशोक बुड़ेक और जयनाथ फरार बताए जा रहे हैं.