छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

महासमुंद: हथिनी को मौत के घाट उतारने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार - Mahasamund news

महासमुंद के पिथौरा में करंट लगने से हुई हथिनी के मौत के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग की टीम ने इस मसले की छानबीन करते हुए 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से शिकार किए जाने का सामान बरामद हुआ है.

7 accused arrested in Hathini death in Mahasamund
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 28, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 1:01 PM IST

महासमुंद:मादा हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी इसमें शामिल 2 लोग फरार बताए जा रहे हैं. वन विभाग ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है. विभाग ने मामले को सुलझाने में अचानकमार टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है.

7 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-महासमुंद: करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत

शनिवार को पिथौरा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से एक हथिनी की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वन विभाग की टीम मामले को सुलझाने में जुट गई थी. रविवार को विभाग ने इसमें शामिल 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिनमें किशनपुर, लक्ष्मीपुर और रामपुर के रहने वाले ग्रामीण शामिल है. मखियार यादव, गौरीशंकर, सहदेव, नरोत्तम साहू, सिरपत बरिहा, अमृतलाल यादव, अशोक बुड़ेक, जयनाथ और निराकार बरिहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से अशोक बुड़ेक और जयनाथ फरार बताए जा रहे हैं.

आरोपियों के पास से मिले बिजली के तार

आरोपियों ने बीते दिनों करंट से मादा भालू के शिकार की बात भी कबूल की है. आरोपियों ने भालू के शिकार के बाद उसके शव को जंगल के पहाड़ में छुपा दिया था. जिस पर विभाग ने निशानदेही पर भालू के शव के कुछ अंश बरामद कर लिए है.विभाग ने आरोपियों के पास से बिजली तार, हुकिंग बांस, लकड़ी खूंटी, तार में लगा कांच शीशी और जीआई तार बरामद किया है.

बता दें कि पिथौरा वन परिक्षेत्र के किशनपुर के कक्ष क्रमांक 491 नारंगी क्षेत्र में हथिनी की करंट लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details