छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरबा: छेड़छाड़ से बचने के लिए महिला ने लगाई आग, हालत नाजुक - कोरबा में छेड़छाड़

कोरबा में एक महिला ने कुछ युवकों की छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की. पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज अस्पताल जारी है.

woman-tried-to-commit-self-immolation-due-to-harassment-in-korba
महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : May 8, 2020, 10:22 AM IST

Updated : May 23, 2020, 3:03 PM IST

कोरबा:बांगो पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पिथोरिया में एक महिला ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की. महिला को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

छेड़छाड़ से बचने के लिए महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वो गुरुवार रात वो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी आग की लपटों से घिरी हुई है. जल्दी-जल्दी उसने पानी से आग बुझाई लेकिन तब तक महिला झुलस चुकी थी. इसके बाद पीड़िता को आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- दर्द से कराह रही गर्भवती को पुलिसवाले खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक लाए

युवकों ने मौका देखकर दिया घटना को अंजाम

पीड़िता के पति ने बताया कि ढूंढी गांव के रहने वाले तीन युवकों ने शरद, सरोज और प्रीतम ने उसके घर पहुंचकर महिला के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने के बाद भी युवक पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते रहे. बचने के लिए महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. महिला का इलाज जारी है और मजिस्ट्रियल बयान भी दर्ज करवा दिया है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details