छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध लाश मिली थी, जिसके हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के बाद गुस्से में महिला की हत्या की बात स्वीकार की है.

woman murdered after failing to attempt rape in Korba
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 1:35 PM IST

कोरबा:दर्री थाना इलाके के नीलगिरी के जंगल में महिला की रक्तरंजित लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने लाश देखकर हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर आरोपी ने नशे की हालत में महिला के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि 2 सितंबर की शाम पुरानी बस्ती निवासी एक 55 वर्षीय महिला कचरे से प्लास्टिक चुनने का काम कर रही थी. वहां समीर और उसके साथी कृष्णा, हीरा और संतोष शराब पी रहे थे. कुछ देर बाद सभी वहां से चले गए. महिला को काम करता देख समीर वहां वापस लौटा और महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगा. महिला के नहीं मानने पर उसने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसमें असफल होने पर गुस्से में समीर ने महिला के सिर पर सीमेंट के ऐंगल से ताबड़तोड़ वार कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी ने झाड़ियों में छिपाई लाश

आरोपी ने महिला की लाश को झाड़ियों में छिपा दिया. कुछ देर बाद ही लोगों की लाश पर नजर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. आरोपी को जल्दी सजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव कर दिया. बता दें कि बड़ी तादाद में लोग दर्री थाना पहुंचे थे.

पुलिस ने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और नशे का आदी है. इस वारदात के समय भी उसने नशा कर रखा था. हत्या के बाद शव के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है या नहीं यह जांच का विषय है. पुलिस ने आरोपी समीर हिंडोरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details