छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Korba Crime News: कोरबा में महिला और पालतू बिल्ली की मिली लाश - Pali police station in charge Rajiv Srivastava

korba crime news: कोरबा में महिला और उसकी पालतू बिल्ली की खून से लथपथ लाश उसके घर में पड़ी मिली. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच कर रही है.

woman and pet cat found dead in Khairabahar Lafa
कोरबा में महिला और पालतू बिल्ली की मिली लाश

By

Published : Sep 24, 2022, 8:42 AM IST

कोरबा:घर पर अकेली रह रही एक वृद्धा और उसकी पालतू बिल्ली की रक्तरंजित लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है. हत्या का संदेह है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. यह घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैराबहार लाफा की है. यहां 60 वर्षीया महिला बंधन कुंवर का शव उसके घर में मिला है. शव के पास मृतका की पालतू बिल्ली का भी शव पड़ा मिला. सूचना पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव (Pali police station in charge Rajiv Srivastava) मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक तौर पर मृतका के गले में चोट के निशान दिखे हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होगी. थाना प्रभारी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने के बाद जांच की दिशा तय होगी.woman and pet cat found dead in Khairabahar Lafa

ABOUT THE AUTHOR

...view details