कोरबा : विधानसभा में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने अपना तीसरा बजट पेश किया. कोरबा जिले को बजट से बहुत सी उम्मीदें थी. बजट में कोरबा को कई सौगातें मिली हैं. सतरेंगा को विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर विकसित किए जाने की सीएम ने घोषणा की. 2 नई तहसीलों के साथ ही कोरबा को एक नए कॉलेज की भी सौगात मिली है.
- पर्यटन की नई संभावनाओं के तौर पर हसदेव, बांगो जलाशय, सतरेंगा में विश्व स्तरीय साहसिक जल क्रीड़ा गतिविधियों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा.
- सतरेंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है.
- जिले के पश्चिम क्षेत्र के बांकीमोंगरा में नवीन कॉलेज खोलने की घोषणा की है.
- जिले के अजगरबहार और बरपाली को नया तहसील बनाया गया है.
- बजट में 110 विकासखंडों में नवीन फूडपार्क के स्थापना की घोषणा हुई है. 45 विकासखंडों में भूमि का अधिपत्य उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुका है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. इसका लाभ भी कोरबा को मिलेगा.
- औद्योगिक क्षेत्रों में सुपरवाइजरी कंट्रोल के लिए स्कोडा योजना लांच की गई है. इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- केंद्र और राज्य के संयुक्त सहयोग से छत्तीसगढ़ में तीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है. कांकेर, कोरबा और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे इन तीनों के लिए ही संयुक्त रूप से 300 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
- बजट में पुरातत्व महत्व वाली वस्तुओं को सहेजने के लिए पृथक पुरातत्व संचालनालय के स्थापना की घोषणा की गई है. इससे कोरबा जिले के घंटाघर में सालों से उपेक्षित पुरातत्व संग्रहालय के दिन भी बदल सकते हैं.