छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पर्यटन और शिक्षा के लिए ऊर्जाधानी को बजट से मिली सौगातें - Chhattisgarh budget 2021

छत्तीसगढ़ का बजट पेश हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस बजट में कोरबा को कई सौगातें दी हैं.

What did Korba get in Chhattisgarh budget
बजट से कोरबा को क्या मिला ?

By

Published : Mar 1, 2021, 4:20 PM IST

कोरबा : विधानसभा में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने अपना तीसरा बजट पेश किया. कोरबा जिले को बजट से बहुत सी उम्मीदें थी. बजट में कोरबा को कई सौगातें मिली हैं. सतरेंगा को विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर विकसित किए जाने की सीएम ने घोषणा की. 2 नई तहसीलों के साथ ही कोरबा को एक नए कॉलेज की भी सौगात मिली है.

बजट में कोरबा
  • पर्यटन की नई संभावनाओं के तौर पर हसदेव, बांगो जलाशय, सतरेंगा में विश्व स्तरीय साहसिक जल क्रीड़ा गतिविधियों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा.
  • सतरेंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है.
  • जिले के पश्चिम क्षेत्र के बांकीमोंगरा में नवीन कॉलेज खोलने की घोषणा की है.
  • जिले के अजगरबहार और बरपाली को नया तहसील बनाया गया है.
  • बजट में 110 विकासखंडों में नवीन फूडपार्क के स्थापना की घोषणा हुई है. 45 विकासखंडों में भूमि का अधिपत्य उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुका है, जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. इसका लाभ भी कोरबा को मिलेगा.
  • औद्योगिक क्षेत्रों में सुपरवाइजरी कंट्रोल के लिए स्कोडा योजना लांच की गई है. इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  • केंद्र और राज्य के संयुक्त सहयोग से छत्तीसगढ़ में तीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है. कांकेर, कोरबा और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे इन तीनों के लिए ही संयुक्त रूप से 300 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
  • बजट में पुरातत्व महत्व वाली वस्तुओं को सहेजने के लिए पृथक पुरातत्व संचालनालय के स्थापना की घोषणा की गई है. इससे कोरबा जिले के घंटाघर में सालों से उपेक्षित पुरातत्व संग्रहालय के दिन भी बदल सकते हैं.


छत्तीसगढ़ बजट: बघेल के पिटारे की 10 बड़ी बातें

सतरेंगा को लेकर बड़ी घोषणा

विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर सतरेंगा में वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के संचालन की बात की गई है. बजट के दौरान सीएम ने इसकी घोषणा तो की है, लेकिन सतरेंगा में वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए कितनी राशि खर्च होगी इसका जिक्र फिलहाल में नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details