कोरबा:लॉकडाउन से आंशिक छूट मिलते ही सामाजिक दूरी का खुला उल्लंघन होना शुरू हो गया है. शहर के बुधवारी सब्जी की थोक मंडी में रविवार और सोमवार की सुबह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. संख्या इतनी ज्यादा थी कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग याद ही नहीं आई. भीड़ को काबू करने के लिए कोई भी जिम्मेदार वहां मौजूद नहीं दिखा.
हॉटस्पॉट कटघोरा के अलावा शहरी क्षेत्र भले ही इससे अछूता है. इसके बाद भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. 3 मई तक लॉकडाउन लागू है लेकिन सहूलियत के लिए दी गई छूट का बेजा लाभ उठाने से भी जनता को परहेज करना चाहिए.अक्सर बाजारों में खरीदारी की अवधि में लोग सामान खरीदने के लिए इस कदर टूट पड़ते हैं कि मानो आज के बाद उन्हें कुछ मिलेगा ही नहीं. जबकि धीरे-धीरे हालातों के सामान्य होने के साथ-साथ सुविधाओं को भी देने की व्यवस्था कराई जा रही है.
बुधवारी सब्जी मंडी में दिखी लोगों की भीड़