छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रोज-रोज घर में निकल आता था जहरीला सांप, नशे में धुत दो दोस्तों ने बना लिया निवाला - chhattisgarh news

रोज-रोज इलाके में सांप के निकलने से परेशान नशे में टल्ली दो दोस्तों ने सांप को ही खा लिया. आनन-फानन में दोनों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अब दोनों खतरे से बाहर हैं.

The young man had eaten this snake
इसी सांप को खा लिया था युवक ने

By

Published : Sep 6, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 1:49 PM IST

कोरबा :वो कहते हैं न कि 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' . मतलब जब आपका विनाश होने वाला होता है तो सबसे पहले आपकी बुद्धि ही विपरीत हो जाती है. और अगर ऊपर से आपने "सोमरस" (शराब) का सेवन कर रखा हो तब तो बेड़ा गर्क तय ही समझिये. ठीक ऐसा ही नजारा बीते रविवार की रात को देखने मिला जिले के दुरपा रोड इलाके में. एक व्यक्ति के घर में रोज-रोज करैत सांप (krait snake) आ जाता था. रविवार रात भी वह सांप आ गया. उस व्यक्ति ने अपने एक दोस्त के साथ शराब पी रखी थी. उसे एकाएक गुस्सा आ गया और दोनों मित्रों ने सांप को अपना निवाला बना लिया.

दोनों नशे में थे टल्ली

जानकारी के अनुसार रविवार रात एक व्यक्ति के घर में जहरीला सांप (Poisonous snake) करैत घुस आया. लोगों ने उसे पकड़कर मार दिया और जलाकर चौराहे पर फेंक दिया. इतने में वहां से दो युवक शराब के नशे में टल्ली (intoxicated) होकर चले जा रहे थे. उन दोनों ने सांप को देखा और उसे खा गए. पहले युवक ने सांप का सिर चबाकर खा लिया, दूसरे ने बचे हुए हिस्से को अपना निवाला बना लिया. तब तक दोनों ही शराब के नशे में धुत थे.

जैसे ही घर पहुंचे, उन्हें उल्टियां होने लगीं. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है. अब पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. जबकि युवक का कहना है कि बार-बार हमारे इलाके में करैत सांप घरों में घुस आता है. इसलिए हम गुस्से में सांप को चबाकर खा गए.

यह है पूरा मामला

कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में जैतखाम परिसर निवासी सुंदर आनन्द के घर बेलिया करैत सांप (belia krait snake) निकला था. इस सांप को घर के एक सदस्य ने मारा और जलाकर घर के बाहर गली में फेंक दिया. रात के वक्त बस्ती में ही रहने वाले दो युवक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में वहां पहुंचे और उसे खा गए.

दोनों युवक अब खतरे से बाहर

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली थाने में पदस्थ सब इस्पेक्टर भावना खंडारे मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से सांप के कुछ अवशेष और जली लकड़ी जब्त कर परिजनों का बयान लिया. बहरहाल अब दोनों युवक खतरे से बाहर हैं. कोतवाली थाने की एसआई भावना खंडारे मामले की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवकों ने मरे हुए सांप को खा लिया है. जिनकी तबीयत बिगड़ गई है. मामले की जांच चल रही है, फिलहाल युवकों की हालत खतरे से बाहर है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details