कोरबा:शहर में चोरी (theft in korba) की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. लोग भी इससे काफी परेशान हैं. रामपुर बस्ती (Rampur Basti korba) में एक आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) संचालित है. केंद्र में टीवी लगाया था, जिसे चोरों ने पार कर दिया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने स्थानीय पार्षद को इसकी सूचना दी. रामपुर पुलिस चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बच्चों और महिलाओं के खानपान के साथ औपचारिक शिक्षा दिए जाने का काम आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाता है. समय के साथ इन केंद्रों को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में यहां पर गतिविधियां संचालित की जा रही है. स्थानीय निकाय और कंपनियों के माध्यम से भी कई अच्छे कार्यों को आंगनबाड़ी केंद्रों में संपादित कराया जा रहा है. रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 में महंगा टेलीविजन सेट लगाए गया था. कुछ दिन उपयोग किए जाने के बाद लॉकडाउन हो गया और आंगनबाड़ी में भी ताला लग गया. चोरों ने इसका फायदा उठाकर केंद्र से टीवी पार कर दिया है.
डीजल चोरी के विरोध में यूथ कांग्रेसियों ने SECL के GM को सौंपा ज्ञापन