छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आदिवासी युवती को अगवा कर दो दिन तक दुष्कर्म, लापता की सूचना पर पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता - क्राइम अलर्ट

कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र दीपका थाना पुलिस संवेदनहीन हो गई है. इसी वजह से परिजनों के घर की बेटी के लापता होने की शिकायत पर एक्शन नहीं लिया. दो दिन बाद मिली युवती ने अपने साथ हुई गैंगरेप की घटना के बारे में बताया जिसके बाद 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

Tribal girl gang rape in korba
आदिवासी युवती से गैंगरेप

By

Published : Sep 16, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 2:00 PM IST

कोरबा: जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक आदिवासी युवती को 3 सिरफिरे युवकों ने 2 दिन तक बांधकर रखा और दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती भूखी-प्यासी थी. घटना के 2 दिन बाद उसे तलाश रहे ग्रामीणों को वह गांव के ही एक घर के मवेशियों को बांधने वाले जगह (खटाल )में मिली. जब परिजन उसे घर लेकर गए. तब युवती ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान परिवार वालों को सुनाई. युवती ने बताया कि 3 युवकों ने उसे अगवा कर दो दिन तक लगातार दुष्कर्म किया.

आदिवासी युवती से गैंगरेप

पीड़िता से मिली जानकारी के बाद घर वाले इसकी रिपोर्ट लिखाने देर रात दीपका थाने पहुंचे. इसके पहले परिजनों ने सोमवार को ही जब युवती लापता हो गई थी, तब उसके गुम होने की शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई थी. आशंका भी व्यक्त की थी कि युवती के साथ कुछ गलत हुआ है, लेकिन तब पुलिस ने मामले को उतनी गंभीरता से नहीं लिया और तत्काल तत्परता नहीं दिखाई.

हैंडपंप से पानी लेने गई फिर हो गई लापता
पीड़ित युवती की उम्र 28 साल है. वह गांव के ही हैंडपंप से सोमवार की शाम पानी लेने गई थी. काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटी, तब युवती की मां को शंका हुई और वह हैंडपंप के पास पहुंची. जहां से युवती लापता थी, लेकिन बाल्टी मौजूद थी. हैंडपंप के पास झाड़ियों में छीना झपटी के कुछ निशान भी दिखे.

पुलिस को इसकी सूचना दी गई. परिवार वालों ने सोमवार शाम से लेकर मंगलवार को पूरे दिन युवती की तलाश जारी रखी. लेकिन युवती नहीं मिली. इसके बाद बुधवार को पंचायत के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. युवती के साथ अनहोनी की घटना की संभावना से उसे कुआं और तालाबों में भी तलाशा गया. इसके बाद घर-घर तलाश शुरू की गयी. तलाश के दौरान ग्रामीणों ने युवती को गांव के ही एक घर में देखा. जो पीड़ित के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर है. उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे. वह बेहद बुरी स्थिति में थी. जब परिजनों उसे घर ले गए तब पूरी स्थिति के बारे में पता चला.

कोरिया में दहेज लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई. बुधवार की रात को परिजनों ने दीपका थाने में पहुंचकर विधिवत दुष्कर्म की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में युवती के बयान के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें बल्ला मरकाम, विजय कुमार और हीरालाल यादव शामिल है. आरोपी बल्ला एक पंचायत की महिला सरपंच का देवर है. जबकि विजय नुनेरा गांव में छात्रावास अधीक्षक है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का विस्तृत खुलासा करने की बात भी पुलिस ने कही है.

दीपका TI अविनाश सिंह का कहना है कि मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी. लापता युवती की तलाश जारी थी. प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की बात सामने आई है. 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details