छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पसान थाने में बवाल के बाद टीआई लाइन अटैच, उपसरपंच के बेटे पर भी FIR - TI line attached after ruckus in Pasan police station

कोरबा के पसान में टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया (TI line attached after ruckus in Pasan police station ) है.वहीं आरोपी को छुड़ाने का दबाव बनाने वाले जनप्रतिनिधि पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.

TI line attached after ruckus in Pasan police station
पसान थाने में बवाल के बाद टीआई लाइन अटैच

By

Published : Apr 29, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 1:30 PM IST

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना पसान में हुए बवाल के बाद एसपी ने टीआई लक्ष्मण खूंटे को लाइन अटैच कर दिया (TI line attached after ruckus in Pasan police station ) है. जबकि अपराधी को छुड़ाने के लिए टीआई पर दबाव बनाने वाले उपसरपंच के बेटे राजकुमार पांडे के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

क्या था मामला :आरोपी दीपक कुमार टेकाम को 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया था. इसकी अगली सुबह पसान निवासी राजकुमार पांडेय थाना में आकर आरोपी को छोड़ने दबाव बनाने लगा. मेरा आदमी है, छोड़ना पड़ेगा कहकर आरोपी को ले जाने का प्रयास करने लगा. जिस पर उसे रोका गया तो आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की किया. इस बीच थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे थाना ( Police station in charge Laxman Khunte) पहुंचे. जिनके राजकुमार को समझाईश देकर बीच बचाव करने पर उनके साथ भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की हुई.

टीआई पर पिस्तौल तानने का आरोप : इधर राजकुमार पांडे का आरोप है कि टीआई ने उस पर पिस्तौल तान दी थी. जिसके बाद पूरे दिन थाने में बवाल होता रहा. स्थानीय निवासियों ने थाने के समक्ष धरना देकर टीआई को हटाने की मांग भी की थी. जिस आरोपी दीपक को पसान पुलिस ने गिरफ्तार करके रखा था. उसके साथ टीआई खूंटे का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वह कुछ पैसे खर्च करने पर मामले को रफा-दफा करवा देने की बात कह रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

पसान थाने में बवाल के बाद टीआई लाइन अटैच

ये भी पढ़ें- कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवाल, TI पर मारपीट का आरोप

इस तरह की कार्रवाई :मामले में संज्ञान लेते हुए उपसरपंच पुत्र राजकुमार पांडेय के विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे को लाइन अटैच कर दिया है.वही शिव कुमार धारी को पसान थाना का नया प्रभारी पदस्थ किया गया है. जिन्होंने प्रभार भी संभाल लिया है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 1:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details