कोरबाः पाली थाना अंतर्गत छिंदपानी के रहने वाले परदेसी राम धनवार की 3 वर्षीय पुत्री का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद किया गया. बच्ची एक दिन पहले से घर से लापता थी.
इधर, उसी दिन से पड़ोसी अर्जुन सिंह धनवार के घर से फरार होने की स्थिति में पुलिस की शक की सुई उसके उपर ठहर गई है. संदेही अर्जुन धनवार की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.
कोरबा में तीन साल की बच्ची की हत्या पेशी के लिए रायपुर जिला कोर्ट आया हत्या का आरोपी फरार
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने इस मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म के किसी भी संभावना से इंकार किया है लेकिन हत्या की बात सामने आ रही है. बच्ची की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी नजरिए को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
बच्ची की हत्या पर अनगिनत सवाल
3 वर्ष की बालिका की मौत ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए हैं. पाली विकासखंड के अंतर्गत छिंदपानी गांव में उसका शव एक आवास में मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में शव (dead body under suspicious circumstances) मिलने से यहां पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. बालिका के पिता (girl father) परदेसी राम धनुहार ने बताया कि पिछली शाम से बेटी का आसपास में पता नहीं चल रहा था और हम उसकी तलाश कर रहे थे.
गहन जांच में जुटी पुलिस
रात्रि को एक आवास गृह में बालिका को मृत स्थिति में पाया गया. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मृतका का शव संदिग्ध रूप से पाया गया है. इसलिए इसकी जांच कराई जा रही है. जरूरी जानकारी जुटाने के लिए एसडीओपी (SDOP) मौके पर कैंप किए हुए हैं. वहीं, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम (Dog Squad and Forensic Team) को भी बुलाया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि बालिका घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरन अचानक लापता हो गई और परिजन आसपास तलाश करते रहे. तभी सुबह में पता चला कि उसका शव घर के पास ही एक कमरे से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है.