कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास बीती रात हुए जबरदस्त सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव (Marwahi MLA KK Dhruv) के बेटे की मौत हो गई. एक्सीडेंट में दो और लोगों की मौत हुई हैं. अंबिकापुर से आ रहे रॉयल बस से इनकी कार की भिडंत हो गई. जिसमें कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली.
राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा से अंबिकापुर की सड़क आज फिर खून से लाल (road accident in korba) हो गई. रात करीब साढ़े 12 बजे मरवाही विधायक के बेटे और विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते बिंझरा से अपनी ड्यूटी कर कार से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली में पेट्रोल पंप के पास अंबिकापुर से आ रहे रॉयल बस से भिडंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.