कोरबा: कहते हैं नारी अगर ठान ले, तो कुछ भी कर सकती है, इसलिए तो उसे अपराजिता कहा जाता है. अपराजिता यानी अजेय. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको कोरबा की एक ऐसी ही महिला शक्ति से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके हौसलों के आगे कठिनाईयां भी पस्त हो गईं. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध कोरबा की शूटर श्रुति यादव की. श्रुति एक प्रोफेशनल शूटर हैं, जिन्होंने 2019 में इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर्स में दो स्वर्ण पदक जीते थे. सबसे बड़ी बात तो ये है कि उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, फिर भी उन्होंने वापसी की और निशानेबाजी में आंखों का सबसे अहम रोल होता है. उनका ब्रिटिश संसद ने भी लोहा माना और उन्हें शी इंस्पायर अवार्ड से नवाजा. आइए हम उन्हीं से जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी...
सवाल-आपकी जर्नी कैसी रही?
जवाब- घर में पढ़ाई का दबाव था, इसलिए स्पोर्ट्स को पढ़ाई से पीछे रखा जाता था. लेकिन 2004 में जब शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीता, तो मेरी रुचि इस ओर बढ़ी. इसके बाद 2008 में अभिनव बिंद्रा ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सोना जीता था. तब मैंने शूटिंग को सीरियसली लेना शुरू किया.
इसके बाद जब मुझे देहरादून में पढ़ने का मौका मिला, तो मैं जसपाल राणा सर की शूटिंग रेंज को विजिट करने गई और मैंने डिसाइड किया कि मैं इस फील्ड में अपना करियर बनाऊंगी. उस वक्त पैसों की दिक्कत थी. लेकिन जब मैं अपना एमबीए कंपलीट करके कोरबा आई, तो फिर मैंने शूटिंग करना शुरू किया, जो आज तक जारी है.
'मदर्स मार्केट': यहां एक छत के नीचे बिकेगा महिलाओं के हाथ का हुनर और स्वाद
सवाल- इस बीच आपकी आंखों में भी कुछ दिक्कत आ गई थी, तब भी आपने निशानेबाजी के क्षेत्र को ही चुना?
जवाब-आंखों की खराबी से पहले की बात है, जब मैं नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही थी. उस वक्त मुझे डेंगू हो गया था. डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी थी. प्लेटलेट्स काउंट मेरे 20,000 तक पहुंच गए. मुझे फिर दोबारा फीवर हुआ. तब डॉक्टर द्वारा चलाई गई गलत दवाई के कारण पूरे शरीर में रिएक्शन हो गया. फिर मुझे स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम हो गया. इसके कारण मेरी शरीर में सूजन आ गई, बॉडी काली पड़ गई और आंखों की रोशनी चली गई. मेरी मां और दोस्तों ने मुझे बहुत हौसला दिया. 2017 में मेरी लेजर सर्जरी हुई, तब जाकर मुझे दिखाई देना शुरू हुआ.
सवाल-एक शूटर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसकी आंखें होती हैं और आपकी आंखें ही खराब हो गईं, ऐसे में आपको प्रेरणा कहां से मिली कि निशानेबाजी को ही आपने अपना करियर बनाया और अंतरराष्ट्रीय मेडल आपने जीता?